Rohtak: Demand For Jat Reservation Arose Again|फिर उठी Jat Andolan Aarakshan की मांग|Yashpal Malik

2022-11-19 166

#Rohtak #JatAndolan #Yashpalmalik
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक का कहना है कि प्रदेश सरकार जाट समाज को ओबीसी में आरक्षण दे, क्योंकि अब तो 50 प्रतिशत से अधिक के आरक्षण की शर्त हट गई है। मलिक शनिवार को रोहतक पहुंचे और जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जाट सेवा संघ की नई कार्यकारिणी के गठन को सार्वजनिक किया।